MP Weather: दो दिन बाद गिरेगा मावठा, भोपाल-इंदौर में भी रिमझिम की संभावना, ठण्ड के आगोश में प्रदेश

MP Live. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान घना और हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है। इसमें रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर, भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, डिंडोरी और दतिया में शामिल हैं। हालांकि कल से कोहरा थोड़ा कम होने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। उसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। 

बादल-बारिश के कारण रात का पारा चढ़ेगा

4 जनवरी से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं। ऐसे में 5 और 6 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवार दोपहर से खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। शाम तक इंदौर-भोपाल में भी इसका असर होगा। इस दौरान रात का पारा भोपाल में 11 डिग्री और इंदौर में 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर सबसे ठंड रहेगा। यहां रात का पारा 6 डिग्री और सागर में 9 डिग्री तक तापमान रह सकता है। जबलपुर समेत आसपास के इलाकों में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। रविवार-सोमवार को मध्यप्रदेश में पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में रात का तापमान 8.2, इंदौर में 9.4 डिग्री रहा। इंदौर में 2 डिग्री टेंप्रेचर लुढ़का है। खंडवा, खरगोन नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी और सिवनी में तापमान 10 से ऊपर रहा। बाकी जिलों में 10 से नीचे ही रिकॉर्ड हुआ।