प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जीआईएस-2025 का शुभारंभ

8वां इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025: निवेश की नई राहें
भोपाल, 24 फरवरी 2025 – मध्यप्रदेश में उद्योग और निवेश के नए आयाम खोलने के लिए बहुप्रतीक्षित “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025” आज से भोपाल में शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दो दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। समिट का आयोजन राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जा रहा है।
औद्योगिक नीतियों का अनावरण
यह समिट मध्यप्रदेश को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर राज्य की नई औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे और देश-विदेश के निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों एवं स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया जाएगा, जिनमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति आदि शामिल हैं।
समिट में व्यापक सहभागिता
इस समिट के लिए 25,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत भी भाग लेंगे। प्रमुख उद्योगपतियों में:
- कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला समूह)
- गौतम अडानी (अडानी समूह)
- नादिर गोदरेज (गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड)
- पिरुज खंबाटा (रसना प्राइवेट लिमिटेड)
- बाबा एन कल्याणी (भारत फोर्ज लिमिटेड)
- राहुल अवस्थी (सन फार्मा)
- नीरज अखौरी (एसीसी लिमिटेड)
मुख्य फोकस सेक्टर
इस समिट में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समापन
25 फरवरी को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस अवसर पर अपने विचार रखेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सहभागिता
समिट में ग्लोबल साउथ, जर्मनी, जापान और कनाडा जैसे देशों के साथ निवेश रणनीतियों पर सत्र होंगे। पोलैंड और अन्य देशों के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स भी आयोजित की जाएंगी।
स्टार्ट-अप्स और टेक्नोलॉजी फोकस
टेक-इन्वेस्ट समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट शहरों और डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा होगी। एमएसएमई और स्टार्ट-अप सत्र में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। खनन सत्र में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
कौशल विकास और रोजगार
युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए “सीखो-कमाओ योजना” पर चर्चा होगी। उद्योगों में कार्यबल को तैयार करने की रणनीतियों पर भी विचार किया जाएगा।
प्रदर्शनियां और बी2बी मीटिंग्स
जीआईएस-2025 के दौरान ऑटो एक्सपो, टेक्सटाइल एक्सपो, ओडीओपी विलेज, एमपी पैवेलियन और डिजिटल एक्सपीरियंस जोन जैसी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बी2जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) मीटिंग्स के माध्यम से निवेशकों को नीति निर्माताओं से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
समिट का उद्देश्य
इस समिट का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश को उद्योग एवं रोजगार के नए अवसरों का केंद्र बनाना है। यह समिट “विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।