भारी बारिश के कारण इंदौर के ये पिकनिक स्पॉट बंद हुए, गए तो होगी कानूनी कार्यवाही
एमपी लाइव। मध्य प्रदेश के की इलाकों मे भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी पिकनिक स्पॉट आगामी 15 दिनों के लिए बेन कर दिए हैं। नदी, झरने के किनारे स्थित सभी पिकनिक स्पॉट पर 15 दिनों के लिए लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। धारा 144 के तहत पातालपानी, तिंछा फाल, चोरल नदी, डैम, सीतलामाता फाल, मेहंदीकुंड,चोरल, कजलीगढ़, वाचू पाइंट, जानापाव कुटी, कालाकुंड आदि स्थानों पर 15 दिन पिकनिक व सैर-सपाटा पूरी तरह बंद रहेगा।
यह आदेश महू क्षेत्र के थाना महू, किशनगंज, बड़गोंदा, मानपुर, सिमरोल की सीमा में लागू रहेंगे। उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के तहत कर्रवाई की जाएगी। इंदौर संभाग के सभी जिलों के नदियों के घाट और मछुआरों के नदी में आने जाने पर अगले 20 दिन तक रोक लगा दी गयी है, कमिश्नर और कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।