MP LIVE: यशोधरा राजे बोली बीजेपी जॉइन कर लो, सज्जन बोले शिवराज आने नहीं देंगे, देखें विडिओ
एमपी लाइव। 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को मज़ाक ही मज़ाक मे भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दे डाला। मंत्री स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद जब सर्किट हाऊस पहुंची तो उनसे मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और मनोज राजानी भी पहुंचे। इसी दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने व्यंग करते हुए सज्जन सिंह वर्मा को बीजेपी आने को कहा जिस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी मुस्कराते हुए कहा कि- आपके मुख्यमंत्री शिवराज जी नहीं आने देंगे।
दरसअल जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया को जो बंगला मिलन था वह एडीएम को दे दिया गया है। इसी मामले की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलने पहुंचे थे। बंगले के मामले मे देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी काँग्रेस नेताओं पर व्यंग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।