MP LIVE: प्रदेश मे हो रही भारी बारिश से मुख्यमंत्री चिंतित, बोले स्थिति विकट ना बने, आपके सहयोग की आवश्यकता है, VIDEO REPORT
MP LIVE: प्रदेश मे हो रही भारी बारिश से मुख्यमंत्री चिंतित, बोले स्थिति विकट ना बने, आपके सहयोग की आवश्यकता है, VIDEO REPORT
एमपी लाइव। प्रदेश मे बारिश से नदियां उफान पर आ गई है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में पानी भरने लगा है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह बैठक की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की अपील की है।
प्रदेश में कल से भारी वर्षा हो रही है और आज भी कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। कल से भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम्, अशोकनगर, गुना, सागर और विशेषकर नर्मदा जी के कैचमेंट एरिया में मण्डला, डिण्डोरी से जबलपुर, हरदा, नर्मदापुरम से लेकर सीहोर और रायसेन तक भी काफी बारिश हुई है।नर्मदा जी का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। हमारा हरसंभव प्रयास है कि हम इन बांधों से पानी नियंत्रित तरीके से निकालें और बाढ़ की स्थिति निर्मित ना हो। चूंकि आज भी भारी वर्षा की संभावना है, इसलिए जलस्तर काफी बढ़ने की संभावना है। मेरा सभी प्रभावित जिलों के भाई बहनों से निवेदन है कि सावधानी जरूर रखें। मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं, सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मेरे संपर्क में है। जहां पानी ज्यादा बढ़ने की संभावना है, वहां एसडीआरएफ की टीम भेज दी गई हैं। मैं एक ही आग्रह करना चाहता हूं कि आप प्रशासन की बात जरूर मानें और प्रशासन अगर ऊंचे स्थानों पर जाने को कहे तो कृपा करके ऊंचे स्थानों पर जाएं। एक बात और ध्यान रखें कि जब आप जाएं, तो मूक पशुओं को खोल कर उनको भी साथ ले जाएं। आपकी जिंदगी हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारा हरसंभव प्रयास होगा कि स्थिति विकट ना बने, लेकिन आपके सहयोग की आवश्यकता है। मैं निरंतर हर जिले में बात कर रहा हूं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। सरकार तथा प्रशासन आपके साथ हैं।