उज्जैन, मध्य प्रदेश – 1 मार्च 2024: उज्जैन में जारी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-24 में, अदाणी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अदाणी ने एक महत्वपूर्ण संबोधन देते हुए 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जायेगा। इसमें से 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश उज्जैन से इंदौर तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के लिए किया जाएगा, जो एक महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा होगा। जबकि प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अदाणी समूह 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा और खाद्य प्रॉसेसिंग, कृषि-रसद, लॉजिस्टिक्स और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपना विस्तार करने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में हमारी उपस्थिति सड़क, सीमेंट, प्राकृतिक संसाधन, और ऊर्जा क्षेत्रों में है। हमारा कुल निवेश लगभग 18 हजार करोड़ रुपये है और हमने राज्य भर में 11 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।”
इसके अलावा, अदाणी ग्रुप ने उज्जैन में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है।
प्रणव अदाणी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम मध्य प्रदेश में इन क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं और रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा है ऊर्जा क्षेत्र में, जहां अदाणी ग्रुप ने सिंगरौली में बिजली उत्पादन क्षमता को 4 हजार 400 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि वे 3 हजार 410 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए भी 28 हजार करोड़ रुपये निवेश करेंगे।
इस संबोधन में, प्रणव अदाणी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार का समर्थन किया और बताया कि वे मध्य प्रदेश को भारत के ‘मुख्य प्रदेश’ में बदलने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय मध्य प्रदेश का है और उसे आगे बढ़ाने के लिए वह अपना अपना योगदान देंगे।
उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-24: प्रणव अदाणी का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में अदाणी समूह करेगा 75000 करोड़ का निवेश
buy ivermectin – buy ivermectin online – Buy Metronidazole – buy ivermectin – Buy Viagra – buy zithromax online – Buy Metformin – buy Zithromax – Buy Prednisone – Buy Ivermectin Online – Buy Phentermine – Buy Ambien – Buy Seroquel – Buy Valium – Buy Zithromax – Buy Klonopin – Buy Amoxicillin – Buy Cenforce