इंदौर में दिनदहाड़े बैंक में लूट: रेनकोट पहने बदमाश ने किया हवाई फायर, कैशियर से 7 लाख रुपए लेकर फरार

एमपी लाइव।  इंदौर के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। एक बदमाश जो बाइक से बैंक पहुंचा था, उसने रेनकोट और मास्क पहन रखा था। बदमाश ने बैंक में घुसते ही 315 बोर की बंदूक से हवाई फायर कर दहशत फैलाई।

फायरिंग के बाद बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी को धमकाते हुए बैग में रुपए भरने के लिए मजबूर किया। करीब 7 लाख रुपए कैश बैग में भरवाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश अकेला नहीं था, उसके साथ और भी बदमाश हो सकते हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।

लूट की इस घटना से बैंक के कर्मचारी और ग्राहक बेहद डरे हुए हैं। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और शहर में नाकाबंदी कर बदमाश की तलाश जारी है।